Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर (JAMTTC) के कार्यपालक निदेशक आरपी सिंह का अनुबंध सितंबर 2025 में समाप्त हो चुका है, लेकिन वह अभी भी पद पर बने हुए हैं। सरकार ने तीसरी बार अनुबंध विस्तार के प्रस्ताव को रद्द कर दिया, बावजूद इसके आरपी सिंह नियमित रूप से कार्यालय आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें :रामगढ़ में ईडी की एंट्री से हड़कंप, कोयला तस्करों ने तोड़े मोबाइल- बदले सिम
अनुबंध खत्म- फिर भी जारी काम
सूत्रों के मुताबिक अनुबंध समाप्त होने से पहले आरपी सिंह ने सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि नई नियुक्ति होने तक वह काम जारी रखेंगे। सरकार ने इस अनुरोध को मंजूरी नहीं दी और न ही कोई जवाब दिया। इसके बावजूद वह JAMTTC में उपस्थित होकर रूटीन कार्य संभाल रहे हैं।
तीन बार अनुबंध विस्तार पर रोक
रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक साल का अनुबंध दिया गया। फिर अवधि दोबारा बढ़ाई गई। तीसरी बार भेजी गई फाइल पर वित्त विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई। इसी वजह से विस्तार मंजूर नहीं हो सका।
300 करोड़ की योजना दांव पर
JAMTTC के माध्यम से किसानों को 300 करोड़ रुपये से अधिक के ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण बांटे जाने हैं। यह इकाई किसानों को प्रशिक्षण भी देती है। कृषि विभाग ने 2023-24 और 2024-25 के लिए निर्धारित राशि को चालू वित्तीय वर्ष में खर्च करने की अनुमति दी है। अब 2025-26 के दौरान किसानों के बीच उपकरणों का वितरण किया जाएगा। नई नियुक्ति का इंतजार जारी है, लेकिन सिस्टम अभी भी पुरानी कुर्सी पर ही चल रहा है।
Reporter | Samachar Post