Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा: जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को “संविधान बचाओ दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। आयोजन का नेतृत्व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “देश और संविधान की असली सुरक्षा राहुल गांधी ही सुनिश्चित कर सकते हैं।” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों से ध्यान हटाकर जातिगत और धार्मिक बहसों में जनता को उलझा रही है।
यह भी पढ़ें: खूंटी में बड़ा हादसा: लौह अयस्क से भरा ट्रक पलटा, आग में चालक की मौत- खलासी घायल
डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि बीते 13 वर्षों में जनता को मूलभूत सुविधाएँ देने के बजाय 370, तीन तलाक जैसे मुद्दों पर राजनीति की गई। उन्होंने कहा कि देश को इतिहास की लड़ाइयों में नहीं, बल्कि विकास और समानता की राह पर आगे बढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रभु मंडल, इरशाद उल हक अर्शी, बीरबल अंसारी, दानिश रहमान, अभय पांडे, तनवीर आलम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।