Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :शहर में गुरुवार को कला और संस्कृति का बड़ा संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था ‘अन्विति’ के तत्वावधान में वन विभाग गेस्ट हाउस परिसर में चार दिवसीय नेशनल आर्ट कैंप का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (RCCF) स्मिता पंकज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रकृति और दलमा की सुंदरता को कैनवास में उतारने की अपील
मुख्य अतिथि स्मिता पंकज ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जमशेदपुर में निरंतर होते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में वन विभाग हमेशा सहयोग करेगा। कलाकार अपने कैनवास के जरिए दलमा की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। मंच पर डीएफओ सबा आलम अंसारी, अन्विति की अध्यक्ष मुक्ता गुप्ता, जेआरजीके बैंक रीजनल मैनेजर श्रीकांत कतारे, दयाल बिल्डर्स के सुंदर पाल, समाजसेवी पूर्वी घोष समेत अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :गुमला : फेसबुक पर हथियार लहराने, चोरी और अपहरण के मामलों में पुलिस ने कुल 5 लोगों को किया गिरफ्तार
देशभर से जुटे 25 कलाकार
नेशनल आर्ट कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से 25 नामचीन कलाकार भाग ले रहे हैं। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं अखिलेश (भोपाल), रामानुज शेखर (रांची), ओंकार सिंह (दिल्ली), संजय मजूमदार (कोलकाता), कौशल कुमार (असम), नरेंद्र कुमार (बक्सर), चंदन कुमार (मुज़फ़्फ़रपुर), डॉ. मल्लिकार्जुन बगोडी (कलाबुर्गी), प्रशांत त्रिपाठी (देवबंद), जॉयदेव चटर्जी, बिप्लब रॉय, अनूप सिन्हा, विषेन्द्र नारायण सिंह, एच.पी. मुखी (जमशेदपुर) समेत कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे। सभी कलाकारों का अतिथियों द्वारा शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
Reporter | Samachar Post