Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मात्र छह घंटे के भीतर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने लगातार छापामारी कर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सिंह सरदार और रॉकी मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सन्नी सिंह एक दिन पहले ही घाघीडीह केंद्रीय कारा से रिहा हुआ था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि रॉकी मिश्रा के पास से दो जिंदा गोलियां मिलीं।]
यह भी पढ़ें: धुर्वा से आगे बढ़ेगा रांची स्मार्ट सिटी का दायरा, HEC की 500 एकड़ अतिरिक्त जमीन ट्रांसफर की तैयारी
तीन आरोपी अब भी फरार
इस मामले में राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई, सुजल कुमार गुप्ता और अभिषेक कुमार उर्फ आज़ाद गिरी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार सन्नी सिंह पर हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रॉकी मिश्रा का भी हथियार से जुड़े मामलों में पूर्व रिकॉर्ड सामने आया है।
कार्रवाई में डीएसपी तौकिर आलम, जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।