Samachar Post रिपोर्टर, रांची :दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को शिकागो से आए प्रख्यात युवा मोटिवेशनल स्पीकर फ़हद सरफ़राज़ अहमद ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरक संबोधन दिया। कार्यक्रम में डॉ. सरफ़राज़ अहमद के साथ आइडियल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष डॉ. माजिद आलम, स्कूल निदेशक डॉ. तनवीर आलम, डॉ. सुम्बुल आलम, शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :धर्मेंद्र के निधन पर शोक की लहर: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना
बच्चों की क्षमता को उड़ान देने के लिए ‘हाँ’ कहना जरूरी
संबोधन के दौरान फ़हद अहमद ने कहा कि किसी भी बच्चे की असली क्षमता तभी उभरकर आती है जब उन्हें रोकने के बजाय आगे बढ़ने के मौके दिए जाएँ। उन्होंने कहा कि गलतियाँ सीखने का सबसे बड़ा मौका होती हैं। बच्चों को बड़े सपने देखने और उनके पीछे लगने के लिए प्रेरित करें यही उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है।
द लैडर’ वेबसाइट: करियर प्लानिंग का आधुनिक प्लेटफॉर्म
कार्यक्रम के दौरान फ़हद अहमद ने अपनी प्रेरक वेबसाइट ‘द लैडर’ के बारे में भी जानकारी दी। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को करियर लक्ष्य तय करने, अपनी रुचि के मुताबिक नौकरी चुनने, भविष्य की दिशा समझने में मदद करता है। बच्चे इसमें अपनी फोटो और करियर ऑब्जेक्टिव जोड़कर अपना भविष्य का रोडमैप बना सकते हैं। फ़हद अहमद ने बताया कि आने वाले दिनों में वे रांची के अन्य स्कूलों में भी ऐसे प्रेरक सेशन आयोजित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन पा सकें।
Reporter | Samachar Post