Samachar Post रिपोर्टर,हजारीबाग :हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे पेयजल विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी थे।
यह भी पढ़ें :पटना: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धारा 163 लागू, प्रदर्शन और जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित
पिछला जीवन और मानसिक स्थिति
विनय कुमार सिंह कई सालों से मानसिक अस्वस्थता से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। परिवार के अनुसार हाल के दिनों में उनकी स्थिति सामान्य थी और वे अपनी दिनचर्या निभा रहे थे। वे हजारीबाग में अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ रह रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने घर से बाल और दाढ़ी बनवाने की बात कहकर निकले। परिवार को इस कदम की कोई जानकारी नहीं थी। घटनास्थल पर पुलिस ने शव की तलाशी ली, जिसमें उनके पास कुछ नगदी और सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में विनय कुमार ने लिखा कि यह उनका स्वेच्छा से लिया गया निर्णय है और उन्होंने परिवार से माफी मांगी। उन्होंने परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर भी लिखे ताकि उन्हें सूचना दी जा सके।
पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार को भी बुलाया।
Reporter | Samachar Post