Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को हजारीबाग में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, आम नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उलगुलान के महानायक भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। पूरे सभागार में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य के 25वें स्थापना दिवस का उत्साह देखने को मिला।
रजत जयंती पर्व का समापन
हजारीबाग में पिछले पाँच दिनों से रजत जयंती पर्व का आयोजन किया जा रहा था। शनिवार को बिरसा मुंडा जयंती के साथ ही इस आयोजन का औपचारिक समापन हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि यह दिन झारखंड की संघर्ष-गाथा, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को याद करने का अवसर है।
यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती : गंगवार और CM ने दी श्रद्धांजलि, जन्मस्थली उलीहातू के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
राज्यपाल और मुख्यमंत्री का संदेश
जिला स्तरीय समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अभिभाषण का सीधा प्रसारण देखा। दोनों नेताओं ने झारखंड के विकास, जनसरोकार और आदिवासी समाज की भूमिका पर अपने विचार रखे।
जनभागीदारी और उत्साह
समारोह में शामिल छात्रों और नागरिकों में राज्य के भविष्य को लेकर उत्साह और उम्मीद दिखी। सभी ने विश्वास जताया कि आने वाला वर्ष झारखंड में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में नई उपलब्धियाँ लेकर आएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।