Samachar Post रिपोर्टर,गुमला :भरनो प्रखंड के मोरगांव पतरा में शुक्रवार शाम जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। घटना स्थल से घायल अवस्था में वृद्ध को वन विभाग और पुलिस की मदद से भरनो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :जम्मू एयरपोर्ट पर CISF का बहु-एजेंसी मॉक ड्रिल, सुरक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा
हाथियों का झुंड और सुरक्षा उपाय
मृतक मोरगांव निवासी 55 वर्षीय ललकू उरांव बताए जा रहे हैं। घटना के समय वे जंगली हाथियों को देखने गए थे। झुंड में कुल 18 हाथी हैं, जिनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। गुमला डीएफओ के निर्देश पर सुबह से ही वन विभाग की टीम मोरगांव पतरा में मौजूद है। ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। गुमला और रायडीह से क्यूआरटी टीम को भी बुलाया गया है। वन विभाग ड्रोन के माध्यम से हाथियों पर नजर रख रहा है।
क्षेत्र में दहशत
वृद्ध की मौत के बाद मोरगांव और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
Reporter | Samachar Post