Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : झारखंड के महान जननायक और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पूरे राज्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झामुमो कार्यालय पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मंत्री सोनू ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, बलिदान और जनआंदोलन का प्रतीक है। वे केवल आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की पहचान और गौरव हैं। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जिस अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया, वह आज भी प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें: तरारी से जन सुराज पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का हार्ट अटैक से निधन
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार, धरती आबा के सपनों को साकार करने के लिए आदिवासी समाज के सशक्तिकरण, विकास और अधिकारों की सुरक्षा को निरंतर प्राथमिकता दे रही है। मंत्री ने सभी लोगों से बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने और सामाजिक एकता व विकास में योगदान देने की अपील की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।