- मतदान नियमों का उल्लंघन, FST की त्वरित कार्रवाई
Samachar Post रिपोर्टर, घाटशिला : घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) ने दो व्यक्तियों के खिलाफ घाटशिला थाना में FIR दर्ज कर दी है। नियमों का उल्लंघन उस वक्त सामने आया, जब मतदान कक्ष के अंदर EVM मशीन में वोट डालते समय ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गईं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई EVM की तस्वीर
जानकारी के अनुसार, दो लोगों ने मतदान के दौरान EVM में वोट डालते हुए ली गई तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, फ्लाइंग स्क्वाड हरकत में आई और दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: रामगढ़ में हाथियों के झुंड ने दो युवकों को कुचलकर मारा, ग्रामीणों में आक्रोश
भाजपा नेताओं पर आरोप, FIR दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और भाजपा के मनी मोहंती ने अपने-अपने फेसबुक हैंडल से तस्वीरें पोस्ट की थीं। पोस्ट में विमल किशोर बैठा ने लिखा, घाटशिला की जनता शुरुआत कर दी है। इस बार कमल खिलेगा। जबकि मनी मोहंती ने लिखा, पहले मतदान फिर जलपान” और भाजपा को वोट देने की अपील की। इन पोस्टों के आधार पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मतदान केंद्र के अंदर फोटो लेना सख़्त वर्जित
चुनाव नियमों के अनुसार, मतदान कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इससे मतदान की गोपनीयता भंग होती है और यह चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
पोस्ट हटाई गई, लेकिन कार्रवाई जारी
मामला प्रशासन तक पहुंचते ही दोनों आरोपियों ने अपने-अपने अकाउंट से संबंधित पोस्ट हटा दिए। इसके बावजूद, चुनाव नियमों के उल्लंघन के आधार पर उनके खिलाफ FIR प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।