- सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू, 20 राउंड में होगा फैसला
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2025 का उपचुनाव निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है। मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। कुल 20 राउंड की गिनती के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग सेंटरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और अंदर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिल रहा है।
कौन-कौन मैदान में? उम्मीदवारों की पूरी सूची
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, बाबूलाल सोरेन भाजपा (NDA) सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो (INDIA), रामदास मुर्मू, जेएलकेएम, पार्वती हांसदा पीपाआईडी, पंचानन सोरेन भाआपा, परमेश्वर टुडू निर्दलीय, श्रीलाल किस्कू निर्दलीय, मानस राम हांसदा निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, विकास हेम्ब्रम निर्दलीय, बसंत कुमार टोपनो निर्दलीय, मनोज कुमार सिंह निर्दलीय, रामकृष्ण कांती महली निर्दलीय।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast Update: पुलवामा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकी डॉ. उमर नबी का घर IED से उड़ाया
मतगणना केंद्रों पर तेज़ हलचल, बढ़ती उत्सुकता
सुबह से ही काउंटिंग सेंटरों के बाहर राजनीतिक हलचल तेज है। दोनों बड़े गठबंधनों NDA और INDIA के कार्यकर्ताओं में उत्सुकता और तनाव साफ नजर आ रहा है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, मुकाबला और रोचक होने की उम्मीद है।
आगे क्या? दोपहर में रुझान, शाम तक परिणाम
मतगणना के राउंड आगे बढ़ते ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। राजनीतिक हलकों में गतिविधि और तेज़ होने की संभावना है। उम्मीद है कि दोपहर बाद तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी, जबकि अंतिम नतीजे शाम तक मिल सकते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।