Samachar Post रिपोर्टर,घाटशिला :घाटशिला उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे। गुरुवार सुबह से मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा लागू की गई है। कुल 20 राउंड की गिनती के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, वहीं पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 45 CCTV कैमरे तैनात हैं।
यह भी पढ़ें :घाटशिला उपचुनाव 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद
घाटशिला सीट पर इस बार कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना स्थल पर बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों में स्थिति साफ दिखने लगी है। तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद JMM प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन 7,541 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 16,110 वोट मिले हैं। BJP के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर, JLKAM के रामदास मुर्मू तीसरे स्थान पर। मतगणना अभी जारी है और आने वाले राउंड में मुकाबला और स्पष्ट होगा। सभी राजनीतिक दलों की नजरें आगे आने वाले आंकड़ों पर टिकी हैं।
Reporter | Samachar Post