Samachar Post रिपोर्टर, गढ़वा : गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह एक घर और उससे सटे दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में छह लाख रुपये नगद, गहनों सहित करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तीन दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर और दुकान का लगभग सारा सामान जल चुका था।
यह भी पढ़ें: टाटानगर स्टेशन के बाहर कार में लगी आग, यातायात प्रभावित
किसका घर और दुकान?
आग से प्रभावित घर विक्की कुमार का है। इसी परिसर में रवि कुमार दास की साइकिल दुकान भी चलती थी, जो पूरी तरह जल गई। विक्की कुमार ने बताया कि आग में 6 लाख रुपये नगद, बुलेट बाइक, ज्वेलरी, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए।
आग का कारण संदिग्ध
पीड़ित विक्की कुमार ने आरोप लगाया कि आग उसके गोतिया द्वारा लगाई गई, जिनसे जमीन विवाद चल रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में पेट्रोल भी रखा था, जो बिक्री के लिए इस्तेमाल होता था। इससे आग और तेजी से फैल गई हो सकती है। अभी तक आग लगने के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।