Samachar Post डेस्क, रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की। ED की टीम ने कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के आवास और व्यवसाय से जुड़े कुल 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार से अर्जित संपत्ति और धन शोधन की जांच के तहत की जा रही है। छापेमारी के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहे।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में युवक की हत्या: 8 गोली मारी, फिर सिर पर चापड़ से हमला
ED की टीम देव बिला क्षेत्र सहित कई स्थानों में तलाशी ले रही है। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और कार्रवाई आगे भी जारी रह सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।