Samachar Post डेस्क, रांची : मुंबई उद्योगपति अनिल अंबानी के लिए मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है। इसमें मुंबई के पाली हिल स्थित आलीशान आवास के साथ-साथ देशभर के कई शहरों में फैली 40 से अधिक प्रॉपर्टीज शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई
ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की है। एजेंसी ने 31 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश में PMLA की धारा 5(1) का हवाला दिया है। फ्रीज की गई संपत्तियां दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी जैसे शहरों में स्थित बताई गई हैं।
मामला कैसे शुरू हुआ?
ईडी की जांच 2017 से 2019 के बीच हुई Yes Bank–Reliance Home Finance–Reliance Commercial Finance डील से जुड़ी है। आरोप है कि यस बैंक ने इस अवधि में, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को ₹2,965 करोड़ का लोन दियारिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड को ₹2,045 करोड़ का निवेश किया बाद में यह फंड कथित रूप से अन्य रिलायंस ग्रुप की कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया। जांच में पता चला कि रिलायंस निप्पॉन फंड को सीधे इन कंपनियों में निवेश की अनुमति नहीं थी, क्योंकि इससे म्यूचुअल फंड के हितों में टकराव (Conflict of Interest) होता। इस प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए निवेशकों का पैसा यस बैंक के जरिए रिलायंस ग्रुप तक पहुंचाया गया, ऐसा ईडी का आरोप है।
यह भी पढ़ें: रांची SSP का देर रात औचक निरीक्षण: दो थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण
ED का दावा
ईडी का कहना है कि यस बैंक से जारी लोन की प्रक्रिया में कई अनियमितताएं और नियमों की अनदेखी हुई। कई मामलों में लोन एप्लिकेशन, अप्रूवल और एग्रीमेंट एक ही दिन में पूरे कर लिए गए। कुछ ट्रांजेक्शंस में पैसा लोन पास होने से पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया। ईडी ने कहा है कि फिलहाल रिलायंस ग्रुप की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया है, ताकि जांच पूरी होने तक किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन न हो सके।
रिलायंस ग्रुप की चुप्पी
अब तक रिलायंस ग्रुप की ओर से इस कार्रवाई पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।