Samachar Post रिपोर्टर, रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड की सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। ईडी ने राज्य सरकार और आयकर विभाग से मीरा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और पद के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों को PMLA की धारा 66(2) के तहत सरकार और आयकर विभाग के साथ साझा किया है। ईडी ने स्पष्ट कहा है कि छापेमारी के दौरान मीरा सिंह और उनके करीबी लोगों के ठिकानों से नाजायज तरीके से कमाई और संपत्ति अर्जित करने से संबंधित ठोस सबूत मिले हैं।
पद का दुरुपयोग कर जुटाई संपत्ति
ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई की और उसे वैध दिखाने के लिए कई फर्जी तरीके अपनाए। उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि उन्होंने विभिन्न लोगों से बिना ब्याज और गारंटी के कर्ज लिया, ताकि उनकी संपत्ति और बैंक खातों में आए पैसों को वैध बताया जा सके।
पति को बनाया फर्जी सब्जी व्यापारी
ईडी जांच में खुलासा हुआ कि मीरा सिंह ने अपनी काली कमाई को वैध ठहराने के लिए अपने पति प्रीतम कुमार को सब्जी का थोक व्यापारी दिखाया। भागलपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक सब्जी मंडी का लाइसेंस भी लिया गया, लेकिन पूछताछ में प्रीतम कुमार किराये के दुकान मालिक या किसी ग्राहक का नाम तक नहीं बता सका।
यह भी पढ़ें :दुमका में अंधविश्वास का कहर: डायन-बिसाही के शक में बेटे ने मां की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मोबाइल में मिले कोड वर्ड चैट और लेनदेन के सबूत
ईडी की छापेमारी में मीरा सिंह के नौ मोबाइल फोन जब्त किए गए। इनमें वॉट्सएप चैट, पेमेंट रसीदें और कोड वर्ड (1,2,3,4) में लिखे संदेश मिले। इन संदेशों में एक लाख देना है जैसे वाक्य और खातों में रकम जमा करने से संबंधित चैट भी शामिल हैं।ईडी ने पाया कि ये संदेश हटिया के संजीव नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए थे और इनमें अंशु कुमारी नाम की महिला के खाते में ट्रांजैक्शन के रसीद भी मौजूद थीं। पूछताछ के दौरान मीरा सिंह ने इन संदेशों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और अंशु कुमारी को पहचानने से भी इनकार कर दिया।
करीबी से बरामद 12 लाख रुपये नकद
ईडी की कार्रवाई के दौरान मीरा सिंह के करीबी लाल मोहित नाथ शाहदेव के घर से 12 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
पूछताछ में शाहदेव ने माना कि इनमें से 7 लाख रुपये मीरा सिंह के थे। जांच में यह भी सामने आया कि मीरा सिंह ने लालपुर में एक जमीन खरीदने के लिए शाहदेव को 12 लाख रुपये दिए थे।
नियमों का उल्लंघन, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मीरा सिंह ने संपत्ति खरीद और अन्य वित्तीय मामलों की जानकारी सरकार को नहीं दी, जो सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन है। इसलिए ईडी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह मीरा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे।
Reporter | Samachar Post