Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :डुमरी के विधायक जयराम महतो की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी स्थिति सामान्य पाई और उन्हें घर लौटने की अनुमति दे दी। अत्यधिक व्यस्तता और आराम न मिलने की वजह से उन्हें तेज बुखार आया। डॉक्टरों ने घर पर आराम करने और पर्याप्त द्रव पदार्थ लेने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें :दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: पांच लाख में खरीदी AK-47, विस्फोटक डीप फ्रीजर में रखे गए
विधायक फिलहाल अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उनकी मां रातभर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखती रहीं, पानी की पट्टी लगाकर उनकी देखभाल की। जयराम महतो ने समर्थकों को भरोसा दिया कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा, मां की दुआओं का असर कभी कम नहीं होता।
Reporter | Samachar Post