Samachar Post रिपोर्टर,पटना :बिहार चुनाव से ठीक पहले मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर (हृदय और फेफड़ों के रुकने) से हुई है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बसावनचक के पास 30 अक्टूबर को यह घटना उस समय हुई जब दुलारचंद यादव, जन सुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पियूष के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल थे।
यह भी पढ़ें :दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो थानाध्यक्ष सस्पेंड, 21 गिरफ्तार
दुलारचंद यादव के परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश के तहत हत्या बताया था और आरोप पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि दुलारचंद यादव के सीने की कई पसलियां टूटी थीं, फेफड़ा फट गया था, और सांस रुकने से उनकी मौत हुई। इससे पहले यह माना जा रहा था कि उनकी गोली लगने से मौत हुई, लेकिन अब रिपोर्ट ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है।
इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। विपक्ष जहां पुलिस जांच पर सवाल उठा रहा है, वहीं प्रशासन ने मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।
Reporter | Samachar Post