Samachar Post डेस्क, रांची :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। लंबे समय से उम्रजनित बीमारियों से जूझ रहे धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिनों पहले उन्हें घर लाकर उपचार जारी रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से देओल परिवार और पूरे फिल्म उद्योग में गहरा शोक है।
यह भी पढ़ें :टाटानगर स्टेशन के सामने CNG टेंपो में आग, दो धमाकों से मची अफरा-तफरी
करण जौहर ने भावुक होकर दी श्रद्धांजलि
फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि की और लिखा कि उनके जाने से “एक युग का अंत” हो गया। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा की उस स्वर्णिम पीढ़ी से थे, जिनकी मौजूदगी फिल्मों में दमदार अभिनय और सरल व्यक्तित्व की मिसाल मानी जाती थी। उनके निधन से फिल्म जगत ने एक प्रतिष्ठित और प्रिय कलाकार को खो दिया है।
Reporter | Samachar Post