Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : धनबाद में शुक्रवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर दाग संस्था ने शहर में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत सिटी सेंटर से हुई और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समापन हुआ।
समाज के विभिन्न वर्गों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
रैली में समाज के कई वर्गों व्यापारी, छात्र, युवा और वरिष्ठ नागरिक ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पोस्टर व बैनर लेकर मधुमेह से बचाव के तरीके और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई।
यह भी पढ़ें: सारंडा वन क्षेत्र को 3 महीने में वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने का सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश
मधुमेह रोकथाम पर विशेषज्ञों की सलाह
जनसभा को संबोधित करते हुए दाग संस्था के डॉ. एन.के. सिंह ने कहा कि मधुमेह एक गंभीर बीमारी है, जो कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। उन्होंने लोगों को प्रतिदिन पैदल चलना, योग करना, संतुलित आहार लेना और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
नागरिकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्यों ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और अपने परिवार व समुदाय में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।