Samachar Post डेस्क, रांची :दिल्ली में मंगलवार सुबह साकेत कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। कोर्ट परिसर खाली कराया गया और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें :नालंदा मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ 25 हजार का इनामी अपराधी मिथुन कुमार, दो पुलिसकर्मी निलंबित
सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
साकेत कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और बम खोजी कुत्तों की मदद से पूरे परिसर की जांच की गई। रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुरक्षा जांच जारी रही।
CRPF स्कूलों को भी मिली धमकी
इसी दौरान दिल्ली के दो CRPF स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका स्थित को बम धमकी भरा ई-मेल मिला। तुरंत दोनों स्कूल खाली कराए गए और गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
जांच में पता चला धमकी झूठी
जांच के बाद पता चला कि दोनों घटनाएं झूठी थीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट परिसर और दोनों स्कूलों की पूरी जांच के बाद धमकी को ‘होक्स’ यानी झूठी घोषित किया गया। किसी प्रकार का वास्तविक खतरा नहीं था।
Reporter | Samachar Post