Samachar Post डेस्क, रांची :दिल्ली के लाल किला में हुए कार बम धमाके मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने बताया कि फरीदाबाद के डॉक्टर मॉड्यूल के सदस्यों को हैंडलर्स द्वारा एनक्रिप्टेड वीडियो भेजे जाते थे। इन वीडियो में सुसाइड बम धमाके की तैयारी और मानसिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जाती थी।
यह भी पढ़ें :पटना में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी: 1 की मौत, 24 घायल
जांच की स्थिति
जांच में पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद के डॉक्टर मॉड्यूल के हैंडलरों ने करीब दो दर्जन वीडियो भेजे। संदिग्ध डॉक्टर मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों को पूरी कार्यप्रणाली बताई। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि मुजम्मिल के अलावा और किसे लाल किला धमाका मॉड्यूल से जुड़े वीडियो भेजे गए थे।
Reporter | Samachar Post