Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद में कोयला घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह व्यापक छापेमारी शुरू की। सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार और बड़े कोयला कारोबारी एलबी सिंह के देव बिला स्थित आवास पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें :कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 16 ठिकानों पर ED की रेड
18 लोकेशन पर एक साथ छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इस कार्रवाई में कुल 18 ठिकानों को शामिल किया है। इनमें शामिल हैं विभिन्न कोयला व्यवसायियों के घर, दफ्तर, बीसीसीएल टेंडरों से जुड़े ठिकाने, सभी स्थान धनबाद और उसके आसपास के इलाकों में स्थित बताए जा रहे हैं।
बीसीसीएल टेंडरों में गड़बड़ी की जांच
ईडी की यह कार्रवाई बीसीसीएल के कई टेंडरों में कथित गड़बड़ी और अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है। एजेंसी की टीम दस्तावेजों की जांच, वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड, बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन की पड़ताल इन सबकी बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। अभियान से जुड़ी आधिकारिक जानकारी या बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। स्थानीय कोयला कारोबारियों में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
Reporter | Samachar Post