Samachar Post रिपोर्टर, रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने CM हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव ने CM को 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपा।
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने बढ़ाई होम्योपैथी और MBBS इंटर्न छात्रों की मासिक अनुदान राशि
समारोह का महत्व
यह समारोह राज्य सरकार की उपलब्धियों, जनोन्मुखी पहलों और विकास कार्यों को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य स्तर पर कई कार्यक्रम और जनहित से जुड़े प्रदर्शन भी होंगे।
CM का संदेश
CM हेमंत सोरेन ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।