Samachar Post रिपोर्टर, पलामू: जिले के छतरपुर के सुनार मोहल्ला में दो ठगों ने साधु का भेष धारण कर मां-बेटी को ठगा और करीब 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला सुनैना देवी पति संजय पासवान और उनकी बेटी पूजा कुमारी पति बिनोद पासवान ने रविवार को थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
साधु बनकर किया मानसिक रूप से नियंत्रित
पीड़ितों ने बताया कि शुक्रवार को दो व्यक्ति गेरुआ वस्त्र पहनकर उनके घर आए और भिक्षा मांगी। भिक्षा देने के बाद ठगों ने भूख की बात कही, जिस पर महिला ने उन्हें खाना दिया। खाना खाने के बाद एक ठग ने पानी पिया और अचानक ‘तांडव’ करने लगा। उसने डराने की कोशिश करते हुए कहा कि उनके घर पर काला जादू किया गया है और बेटे की अकाल मृत्यु हो सकती है। ठगों ने डर और अंधविश्वास का माहौल बनाकर मां-बेटी को अपने वश में कर लिया। उन्होंने कहा कि घर में जितने भी सोने के गहने हैं, उन्हें दो साड़ियों में लपेटकर लाएं।
गांठ बांधकर कहा, गहने दुगुने हो जाएंगे
पीड़ितों के अनुसार, उन्होंने पांच थान सोने के गहने साड़ी में रखकर दिए, जिसे ठगों ने कई गांठ बांधकर वापस दे दिया। ठगों ने निर्देश दिया कि शनिवार को नहा-धोकर दोपहर 12 बजे के बाद ही गांठ खोलें। दावा किया गया कि अंदर रखे सभी गहने “दोगुने” हो जाएंगे। इसके बाद दोनों साधु वहां से गायब हो गए।]
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर पति ने पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खोली गांठ, निकली पीतल की मूर्तियां
साधुओं के जाने के बाद जब मां-बेटी ने साड़ी की गांठ खोली तो उनके होश उड़ गए। सोने के गहने गायब थे और उनकी जगह पीतल की भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां, पांच नकली अंगूठियां, चार रुद्राक्ष और 51 रुपये पड़े थे। तभी उन्हें समझ आया कि वे ठगों के झांसे में आ चुके हैं।
पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन ठगों का पता नहीं
रविवार को उन्हें सूचना मिली कि पिंडाराही गांव में दो साधु के格्थगों को पकड़ा गया है और पुलिस को सौंप दिया गया है। लेकिन थाने पहुंचने पर पता चला कि ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, बल्कि झूठी अफवाह फैलाई गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।