Samachar Post रिपोर्टर,सरायकेला-खरसावां :सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिल्गू में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब चार युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल से चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि मृतक के साथी युवक डर के मारे मौके से भाग निकले।
यह भी पढ़ें :झारखंड में ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी, सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट- आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान
हादसे के बाद मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चांडिल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में आक्रोश, की सुरक्षा की मांग
हादसे के बाद चिल्गू गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार ट्रेलरों की आवाजाही के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने, यातायात नियंत्रण बढ़ाने और रात में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है।
Reporter | Samachar Post