Samachar Post रिपोर्टर,पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित उर्दू टाउन स्कूल हॉल में सोमवार को सर सैयद अहमद खान फाउंडेशन की ओर से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, डॉ. अंशुमन शर्मा
शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉ. अंशुमन शर्मा ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी की जान बचाने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में जागरूक होकर आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सुनो बिहारियों… पीके याद जरूर आएंगे
बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान, प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों की अहम भूमिका
इस अवसर पर सर सैयद अहमद खान फाउंडेशन के सदस्य, फरहान अंसारी, रिंकु, एस.ए. रहमान, अनवर खान, मो. असरफ तथा अन्य कई लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।