Samachar Post रिपोर्टर, रांची : चक्रधरपुर चाईबासा शुक्रवार सुबह चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मौके से 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी की थी। जैसे ही तस्कर मवेशियों को लेकर वहां पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी देखी, वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी पशुओं को जब्त कर सुरक्षित थाना परिसर में रखा है।
मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है। जांच के दौरान एक संदिग्ध तस्कर का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: DGP अनुराग गुप्ता के हटाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष बोले: सीएम ने आखिरकार हमारे सुझाव पर अमल किया
अभियान जारी रहेगा, कानूनी कार्रवाई की तैयारी
थाना प्रभारी ने कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। बरामद सभी पशुओं को कानूनी प्रक्रिया के तहत चाकुलिया भेजा जाएगा। हमारा लक्ष्य ऐसे अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाना है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे,” अवधेश कुमार, थाना प्रभारी, चक्रधरपुर।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।