Samachar Post रिपोर्टर,बोकारो :बोकारो एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एयरपोर्ट के आसपास सबसे बड़ी बाधा बने अवैध बूचड़खानों पर शनिवार को जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) की संयुक्त कार्रवाई में बुलडोजर चला।
पहले नोटिस, फिर एक्शन
दूंदीबाद क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास संचालित 29 अवैध बूचड़खानों को बोकारो इस्पात प्रबंधन ने पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था। प्रशासन के पहुंचने से पहले ही कई दुकानदारों ने स्वयं निर्माण हटा लिया, जबकि समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें :सीएम हेमंत सोरेन बने प्रवासी मजदूरों का सहारा, ट्यूनीशिया से 48 कामगार सकुशल झारखंड लौटे
भारी पुलिस बल की तैनाती
अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे अभियान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
एयरपोर्ट संचालन की दिशा में बड़ा कदम
प्रशासन का कहना है कि बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अब भी कुछ अतिक्रमण बाकी हैं, जिन्हें जल्द हटाकर इलाका पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके बाद ही नागरिक उड्डयन सेवाएं सुचारु रूप से शुरू हो सकेंगी।
Reporter | Samachar Post