Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार में पहले चरण के रिकॉर्ड मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की प्रचंड जीत का भरोसा जताया है। सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने आरजेडी और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।
जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा
PM मोदी ने कहा, बिहार ने जंगलराज को नकार दिया है। पहले चरण के चुनाव में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लग चुका है। NDA की रिकॉर्ड जीत अब पक्की है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को NDA की जीत का आधार बताया।
गोड्डा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो टैंकरों से 12,000 लीटर नकली पेट्रोल जब्त
युवाओं को डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहिए, रंगदार नहीं
मोदी ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष युवाओं को कट्टा और रंगदारी की राह दिखाता है, जबकि NDA चाहती है कि बिहार के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और जज बनें।
आरजेडी राज में फैक्ट्रियां बंद, अब निवेश लौट रहा है
PM ने आरोप लगाया कि RJD शासन में बिहार का औद्योगिक विकास ठप हो गया था। उन्होंने CM नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अब राज्य में उद्योग लग रहे हैं और निवेशक लौट रहे हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने रीगा चीनी मिल के फिर से शुरू होने का जिक्र किया।
पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% मतदान
- पहले चरण की वोटिंग: 6 नवंबर (18 ज़िले की 121 सीटें)
- मतदान प्रतिशत: 65.08% (अब तक का सबसे ज्यादा)
- दूसरा चरण 11 नवंबर को (20 जिलों की 122 सीटें)
- मतगणना 14 नवंबर को
Reporter | Samachar Post