- पहले चरण में जोश के साथ मतदान जारी
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को जारी है। सुबह से ही राज्यभर के मतदाता अपने-अपने बूथों पर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने पहुंचे। भीषण सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है।
खेसारी लाल यादव ने दिया मतदान का संदेश
राजद के प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा बूथ पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, सभी को मतदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे बच्चों और बिहार के भविष्य का निर्धारण करेगा। खेसारी ने आगे कहा कि वे खुद मतदान कर दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं, अगर मैं वोट नहीं दूंगा तो दूसरों को प्रेरित कैसे कर पाऊंगा? केवल बातें नहीं, हमें बिहार के विकास के लिए काम भी करना होगा।
यह भी पढ़ें: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में बड़े पैमाने पर उत्सव, पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम में होंगे शामिल
सम्राट चौधरी ने भी डाला वोट, कहा – नीतीश हमारे ‘मुखिया’ हैं
वहीं, डिप्टी सीएम और भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से अपना मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, एनडीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। वे हमारे ‘मुखिया’ हैं और बिहार को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है।
मतदान में युवाओं और महिलाओं की भी बढ़ी भागीदारी
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। राजनीतिक दलों ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण और अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।