Samachar Post डेस्क,बिहार :लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग NH-227 पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, धूमनगर से बारात बिशुनपुरवा गांव पहुंची थी। बाराती सड़क किनारे खड़े होकर लड़की के घर की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और बारातियों की भीड़ में घुस गई।
यह भी पढ़ें :हॉस्टल में 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
चालक फरार, गाड़ी को ग्रामीणों ने तोड़ा
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है।
पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post