Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। अयोध्या से सिमरिया धाम लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस देर रात खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बस में कुल 45 तीर्थयात्री सवार थे। सभी मधुबनी जिले के रहने वाले थे और अयोध्या दर्शन के बाद सिमरिया धाम लौट रहे थे। रास्ते में अचानक ड्राइवर को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: गढ़वा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला: किशोरी की हत्या, जलती चिता से पुलिस ने उतारा शव
स्थानीय लोग व पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत–बचाव कार्य शुरू किया। कई यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जबकि कई बाहर गिर पड़े थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से मोकामा ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।