Samachar Post डेस्क, रांची : अयोध्या में आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण किया। शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी ने बटन दबाकर केसरिया ध्वज फहराया और हाथ जोड़कर ध्वजा को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में राम धुन और भजनों की गूंज के बीच लगभग 7000 श्रद्धालु और अतिथि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में पूजन-अर्चन किया। पूरे अयोध्या में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंजते रहे और पूरा वातावरण भक्ति और उत्सव में डूब गया। थोड़ी देर बाद पीएम मोदी का संबोधन भी शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: बिहार में 7वीं पास भी बन सकेंगे बस कंडक्टर, परिवहन मंत्री का बड़ा फैसला
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।