Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग:हजारीबाग में शहर की टूटी-फूटी और धूल में तब्दील सड़कों को लेकर सोमवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हल-बैल और जुवाठ लेकर सड़कों को प्रतीकात्मक रूप से जोत दिया। उनका यह अंदाज़ प्रशासन को जगाने और मरम्मत कार्य में तेजी लाने की मांग के लिए था।
यह भी पढ़ें :SIT जांच पर उठे सवालों के बीच TVK को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
खराब सड़कों से जनता बेहाल
इन दिनों हजारीबाग की सड़कों की हालत बेहद खराब है। गड्ढों और धूल के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जाम ने आमजन की परेशानी और बढ़ा दी है। दुर्गा पूजा बीत चुकी है, अब दिवाली और छठ पर्व आने वाले हैं फिर भी मरम्मत कार्य का नामोनिशान नहीं है।
यह तो आंदोलन की शुरुआत है
विधायक प्रदीप प्रसाद ने चेतावनी दी, अब खराब सड़कों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर मरम्मत नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के धैर्य की परीक्षा अब बंद होनी चाहिए।
मंत्री के दौरे में भी उठा था मुद्दा
दो दिन पहले नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू के हजारीबाग दौरे के दौरान द फॉलो-अप टीम ने भी सड़कों की स्थिति पर सवाल उठाए थे। मंत्री ने कहा था कि नगर निगम और आरसीडी (RCD) दोनों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और जल्द ही सुधार कार्य शुरू होगा।
फंड की कमी भी बड़ी वजह
मंत्री ने माना कि तीन साल से नगर निगम के चुनाव न होने के कारण केंद्र सरकार का फंड रुका हुआ है। जैसे ही चुनाव होंगे और फंड जारी होगा, विकास कार्यों में तेजी आएगी। विधायक के इस अनोखे प्रदर्शन ने एक बार फिर प्रशासन को आईना दिखा दिया है और अब स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत होगी।
Reporter | Samachar Post