Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी वादों के साथ मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम में जनता दल (राजद) के प्रमुख तेजस्वी यादव ने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा किया था। इस वादे पर जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने तीखा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान PK ने कहा, बिहार में अभी सिर्फ 26 लाख सरकारी नौकरियां हैं। तेजस्वी यादव हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। सवा तीन करोड़ लोगों को नौकरी कैसे दी जाएगी? तेजस्वी यादव से बड़ा झूठ बोलने वाला इस धरती पर कोई नहीं है। PK ने आगे कहा, तेजस्वी यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह वादा कैसे पूरा होगा। या तो वे खुद मूर्ख हैं या पूरी तरह से बिहार को मूर्ख बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, पैसे बांटने का वीडियो हुआ वायरल
तेजस्वी का वादा
चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार बनने पर 20 दिन के भीतर सरकारी नौकरी के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी और अगले 20 महीनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।
राजनीतिक हलचल
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा चुनावी रणनीति में विपक्षी दलों के लिए बड़ा हथियार बन सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।