Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में सख्त कार्रवाई की है। नरपतगंज प्रखंड के खाब्दह डुमरिया मध्य विद्यालय में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक ओमप्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार का आरोप
शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने एक राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया, दल के नेताओं के साथ तस्वीरें साझा कीं और सोशल मीडिया पर पक्षपातपूर्ण टिप्पणियां कीं। विभाग ने इसे आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक राजनीतिक दल के नेताओं के साथ तस्वीरें साझा की थीं। साथ ही उन्होंने उस दल के समर्थन में कई पोस्ट और टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद विभाग ने तुरंत जांच कर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान: “मुख्यमंत्री पद पर कोई वैकेंसी नहीं, नीतीश ही हमारे नेता”
निलंबन अवधि में मुख्यालय तय
जारी आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि में शिक्षक को प्रखंड संसाधन केंद्र, कुर्साकांटा में मुख्यालय के रूप में रहना होगा। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उनके खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए आरोप पत्र (प्रपत्र ‘क’) अलग से जारी किया जाएगा।
कर्मचारियों के लिए चेतावनी
प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मियों को चेतावनी दी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य है। सरकारी पद पर रहते हुए किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में गतिविधि या प्रचार निषिद्ध है। प्रशासन का कहना है कि शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से राजनीतिक निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।