Samachar Post डेस्क, रांची : कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को पलामू जिले के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल से साहिबगंज मंडल कारा में स्थानांतरित किया जाएगा। इस संबंध में जेल महानिरीक्षक (IG) ने आवश्यक प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। सुजीत सिन्हा, जो मेदिनीनगर के रेड़मा का निवासी है, पर झारखंड के कई जिलों रांची, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, रामगढ़ और पलामू में गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। उसके गिरोह के कई सक्रिय सदस्य इसी क्षेत्र में मौजूद हैं, जिससे जेल प्रशासन को यह आशंका थी कि उसकी मौजूदगी स्थानीय कानून-व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
इसलिए, पलामू के डीआईजी और सेंट्रल जेल अधीक्षक ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें सुजीत सिन्हा के स्थानांतरण की सिफारिश की गई। जेल आईजी ने इस रिपोर्ट को मंजूरी देते हुए आदेश जारी किया है कि सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से उसका स्थानांतरण आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : रांची: तीन थाना प्रभारियों के तबादले, पुलिस विभाग ने जारी की अधिसूचना
स्थानांतरण के निर्देश
पलामू के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जेल अधीक्षक को आदेश दिए गए हैं कि बंदी के स्थानांतरण के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा को 10 अगस्त 2025 को चाईबासा जेल से पलामू लाया गया था। इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसकी गतिविधियों की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रशासन ने इस स्थानांतरण के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।