Samachar Post रिपोर्टर, रांची : मध्यप्रदेश में खांसी की दवा पीने से बच्चों की मौत के बाद झारखंड सरकार सतर्क हो गई है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिन्द फार्मा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने करीब 20 खांसी की सिरप समेत कई अन्य दवाओं को जांच के लिए जब्त किया।
स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि मध्यप्रदेश में जिन बच्चों की मौत हुई, उसकी जवाबदेही कौन लेगा?
यह भी पढ़ें : रांची: तीन थाना प्रभारियों के तबादले, पुलिस विभाग ने जारी की अधिसूचना
मंत्री ने कहा कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित फार्मेसी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल दुकानों को बिना बिल दवा नहीं देने की सख्त हिदायत दी।
डॉ. अंसारी ने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाएगा। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।