Samachar Post रिपोर्टर, साहिबगंज : जिले में शुक्रवार रात वन विभाग ने चाणन गंगा किनारे विशेष अभियान चलाकर अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 15 बोटा सिसम और सेमल लकड़ियां जब्त की गईं। वनरक्षी अंकित झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मौके पर लकड़ी जब्त कर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
आगे की कार्रवाई
विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि अवैध कटाई और परिवहन में कौन-कौन लोग शामिल थे। जांच पूरी होने के बाद संबंधित तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हर घर स्वदेशी का संकल्प, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम: बाबूलाल मरांडी
वन विभाग की सतर्कता
वन विभाग लगातार अवैध लकड़ी तस्करी पर निगरानी रखे हुए है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।