- ओपीडी में मिली देरी, डॉक्टर से मांगा जवाब
Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निदेशक डॉ. राजकुमार ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी क्षेत्र का दौरा किया, जहां न्यूरोलॉजी ओपीडी के बाहर मरीजों की भारी भीड़ देखकर कारण पूछा। जानकारी मिली कि संबंधित डॉक्टर हर दिन 11:30 बजे के बाद ओपीडी में आते हैं। निदेशक ने देरी पर डॉक्टर से जवाब मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने चेतावनी दी कि देरी और लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें :कफ सिरप पर जांच तेज : रांची में बैन की गई दो दवाएं मिलीं स्टोर में
सफाई व्यवस्था पर नाराज़गी
निरीक्षण के दौरान निदेशक ने अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देख सफाई एजेंसी के कर्मियों को फटकार लगाई। रेडियोलॉजी विभाग पहुंचकर उन्होंने खराब पड़ी एमआरआई मशीन की स्थिति की जानकारी ली और नई मशीन इंस्टॉल करने की संभावनाएं खंगालीं। इस दौरान उन्होंने विभाग में गंदे पर्दे, दीवारों में सीलन और गंदगी देखकर नाराज़गी जताई। विभाग प्रमुख से जवाब तलब किया गया और तत्काल सफाई के निर्देश दिए गए। निदेशक ने कहा, विभाग के पास 10 लाख रुपये का फंड है, फिर भी छोटे-मोटे मरम्मत कार्य तक नहीं कराए जा रहे यह गंभीर लापरवाही है।
मरीजों के लिए बैठने की सुविधा बढ़ेगी
निरीक्षण में पाया गया कि ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने बने शेड में बाहरी लोगों द्वारा सामान रखकर कब्जा किया जा रहा है। रात में कुछ लोग वहीं सोते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। निदेशक ने आदेश दिया कि उस शेड को हटाया जाएगा और मरीजों व उनके परिजनों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी ताकि उन्हें आराम मिल सके। निदेशक ने स्पष्ट किया कि समय पर ड्यूटी, स्वच्छता और मरीजों की सुविधा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन अब ओपीडी व्यवस्था में सुधार की दिशा में तेज कदम उठाने जा रहा है।
Reporter | Samachar Post