Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रातु रोड स्थित सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके में मंगलवार को एक राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मुकेंदर उरांव के रूप में हुई है। यह घटना थाने के ठीक सामने बनी एक बिल्डिंग में हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हाईकोर्ट के आदेश से जुड़ा आत्महत्या का मामला
मृतक की पत्नी शांति उरांव के मुताबिक, मुकेंदर उरांव के परिवार की संपत्ति पर अवैध कब्जे का मामला झारखंड हाईकोर्ट में लंबित था। कोर्ट ने हाल ही में उस संपत्ति से कब्जा हटाने का आदेश दिया था। पत्नी का दावा है कि उसी दिन जब हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, मुकेंदर घर लौटे और कुछ देर बाद ही उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में बड़ा हादसा: भीषण बस आग में 20 की मौत, कई गंभीर
घर में अकेले थे मुकेंदर
घटना के समय मुकेंदर घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी काम पर गई थीं और बच्चे स्कूल में थे। दोपहर में यह घटना हुई, लेकिन शाम को पड़ोसियों ने शक जताया, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। स्थानीय लोगों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया तो देखा कि मुकेंदर उरांव का शव सीलिंग फैन से लटका हुआ है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सूचना मिलते ही सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक पिछले कुछ दिनों से गहरी मानसिक तनाव में था।
फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पड़ताल जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।