- ऑपरेशन सतर्क में बड़ी सफलता
Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की फ्लाइंग टीम और रांची पोस्ट के अधिकारियों ने देर रात रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान 18622 एक्सप्रेस ट्रेन में सघन जांच के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रियांशु कुमार और नितीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों Begusarai जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सीलम नदी में गिरी, युवक की डूबने से मौत दो साथी तैरकर निकले बाहर
बैग से मिली विदेशी शराब की बोतलें
तलाशी में युवकों के बैग से 19 बोतल विदेशी शराब बरामद हुईं, जिनमें Blenders Pride और Signature ब्रांड की 750-750 मिलीलीटर की बोतलें शामिल थीं। कुल शराब की मात्रा 14.250 लीटर पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹17,640 आंकी गई है।
बिहार में बेचने की थी योजना
पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। बिहार में शराबबंदी होने के कारण इसकी अवैध तस्करी की जा रही थी।
आबकारी विभाग को सौंपी गई जब्त शराब
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब के साथ Excise Department, Ranchi को सौंप दिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post