- हाई-प्रोफाइल फायरिंग मामले में पुलिस ने ली कार्रवाई
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुए फायरिंग मामले की जांच में रांची पुलिस ने तेजी कर दी है। कई टीमें एक साथ काम कर रही हैं ताकि मामले का तेजी से खुलासा किया जा सके। पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया।इनमें से दो रांची के पुंदाग इलाके के बिल्डर और जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की एक टीम आसपास के जिलों में रवाना हो गई है।
प्राथमिकी और नामजद आरोपी
घायल कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसमें दो नामजद आरोपी बताए गए हैं, पुरुषोत्तम कुमार जमीन कारोबारी, शशि शेखर पटना निवासी साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
जमीन विवाद और धमकियां
सज्जन कुमार के अनुसार, उनके पिता का ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुरुषोत्तम और शशि शेखर के साथ लंबा विवाद था। यह मामला न्यायालय में लंबित है। सज्जन ने बताया कि दो माह पहले शशि शेखर ने फोन पर धमकी दी थी कि यदि विवाद को ‘क्लियर’ नहीं किया गया तो उनके पिता को जान से मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रामगढ़ में गार्ड ने सुपरवाइजर को टांगी से मार डाला, फिर थाने में किया सरेंडर
घटना के वक्त मौजूद लोग
जिस वक्त हमला हुआ, उसके समय राधेश्याम साहू के स्टाफ संजय सिन्हा, नागेन्द्र दुबे और सोमरा उरांव मौके पर मौजूद थे।
पुलिस सभी से साक्ष्य जुटा रही है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।