Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के बीच सोमवार सुबह बालसिरिंग के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि आफताब नामक एक अपराधी गोली लगने से घायल हुआ है। मौके से तीन पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। रांची ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने पुष्टि की कि घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य दो गिरफ्तार अपराधियों, जिनमें सोनू भी शामिल है, से पूछताछ की जा रही है।
मोनू राय के घर फायरिंग से जुड़ा मामला
गिरफ्तार अपराधी वही हैं जिन्होंने हाल ही में डोरंडा थाना क्षेत्र में मोनू राय के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह फायरिंग सुजीत सिन्हा के इशारे पर की गई थी।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम, मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद हुई कार्रवाई
रांची एसएसपी राकेश रंजन को गिरोह के सदस्यों के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर, हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा और कई थानों की टीम ने इलाके में छापेमारी शुरू की।
बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से पिस्तौल बरामद की। पूछताछ में पता चला कि वह अपराधी सोनू है, जिसने बताया कि उसके साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
सोनू की निशानदेही पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आफताब घायल हो गया, जबकि सोनू सहित दो अन्य अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।
पुलिस का ऑपरेशन जारी
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है। राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ की गई हालिया कार्रवाई के बाद, पुलिस अब सुजीत सिन्हा गैंग पर पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी में है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।