Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राजधानी रांची के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है। पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर जारी अधिसूचना के अनुसार एक दर्जन से अधिक थाना और आउट पोस्ट (ओपी) प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पुलिस विभाग ने बताया कि ये तबादले प्रशासनिक जरूरतों और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के मद्देनजर किए गए हैं।
सभी अधिकारियों को नए पद पर तुरंत जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। विस्तृत जानकारी और पूरी सूची के लिए पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : झारखंड की बेटियों ने लहराया परचम, राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।