Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सलाहकार समिति (पीसी-पीएनडीटी) की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, मशीन फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वाइनिंग और यूएसजी मशीन खरीद से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
समिति ने 7 अल्ट्रासाउंड सेंटर के नए रजिस्ट्रेशन और 2 सेंटर के रिन्यूअल को स्वीकृति दी। संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री और सर्टिफिकेट जांच के बाद चिकितकों की ज्वाइनिंग का अनुमोदन प्रदान किया गया। अल्ट्रासाउंड सेंटर के नियमित निरीक्षण और समय-समय पर नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
समिति के सदस्य और उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, समिति सदस्य और पीसी-पीएनडीटी को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : झारखंड में बिना निबंधन संचालित एआरटी और सरोगेसी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
उद्देश्य
इस बैठक का उद्देश्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन में पारदर्शिता, नियमों का पालन और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता करना है। समिति ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले सेंटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।