Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के ओपा गांव निवासी राहुल रंजन (उम्र लगभग 40 वर्ष) पिछले कई दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। राहुल “राहुल फर्नीचर हाउस” नामक दुकान के मालिक हैं और 8 अक्टूबर 2025 से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों के अनुसार, राहुल रंजन को अंतिम बार काली टी-शर्ट और काली जींस में अपनी दुकान से निकलते हुए देखा गया था। उस दिन सुबह करीब 10 बजे वे बिना किसी को बताए दुकान से बाहर निकले, जिसके बाद से वे लापता हैं। उनका मोबाइल फोन दुकान में ही पाया गया, जिससे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।
मिली-जुली सूचनाएं, पर कोई ठोस सुराग नहीं
स्थानीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि राहुल को 9 और 10 अक्टूबर को राय बाजार और खलारी क्षेत्र में देखे जाने की अपुष्ट सूचना है। हालांकि, अब तक किसी तरह की ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
राहुल रंजन की पहचान:
- नाम: राहुल रंजन
- उम्र: लगभग 40 वर्ष
- रंग: सांवला
- ऊंचाई: लगभग 6 फीट
- पता: ओपा, सोंस, चान्हो, जिला रांची
- कपड़े: काली टी-शर्ट और काली जींस (अंतिम बार देखे जाने पर)
यह भी पढ़ें : सीट शेयरिंग पर बढ़ी सियासी हलचल : उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से NDA में टेंशन, अमित शाह ने बुलाया दिल्ली
परिवार की अपील और इनाम की घोषणा
राहुल के भाई शैलेश रंजन ने चान्हो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने राहुल की बरामदगी में सहयोग करने वाले को ₹21,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।
सूचना देने के लिए संपर्क नंबर, 7004250081 | 9939133991 | 9934009489 | 8987321643 | 8434610477 | 8051098013 परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि राहुल की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जाए और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।