Samachar Post रिपोर्टर,रांची : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो शूट करने वाला क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कृष अंसारी को काफिले के साथ चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर खड़े होकर दृश्य कैद करते देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद रांची जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : राशन दुकान की आड़ में बेचता था अवैध शराब, पुलिस ने नवीन यादव को किया गिरफ्तार
प्रशासन ने माना गंभीर सुरक्षा उल्लंघन
डीसी रांची ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर नागरिक के लिए अनिवार्य है, चाहे वह किसी भी परिवार या पद से जुड़ा क्यों न हो। प्रशासन ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए कहा है कि नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मंत्री के बेटे कृष अंसारी ने हाल ही में कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया था, जिसके बाद यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।