Samachar Post रिपोर्टर, रांची: वन विभाग ने रेंजर राम बाबू को बिरसा मुंडा चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए उनके अन्य नौ रेंज कार्यों पर रोक नहीं लगाई है। यह कदम वित्तीय और आपूर्ति संबंधी अनियमितताओं के आरोपों के तहत लिया गया। राम बाबू के साले जय किशोर दास ने चिड़ियाघर में सामग्री आपूर्ति के लिए GST रिटर्न में विवरण नहीं दिया। जिराफ के बाड़े की मरम्मत के दौरान बाड़े में पानी भरने से कीचड़ हो गया, जिससे जिराफ के पैर में चोट आई। जय किशोर दास ने Satyam & Shivam Enterprises के नाम से गैर-अधिकृत फर्म के जरिए चिड़ियाघर में कई सामग्री, जैसे इंडेन गैस सिलिंडर, सप्लाई की।
यह भी पढ़ें : झाड़ियों में मिला रोता-बिलखता नवजात, दंपती ने उठाई जिम्मेदारी
विभाग और प्रशासन पर सवाल
राम बाबू ने इन आपूर्ति बिलों पर हस्ताक्षर कर 200 गैस सिलिंडरों की आपूर्ति को प्रमाणित किया। वन विभाग और चिड़ियाघर प्रशासन पर इन अनियमितताओं को छिपाने के आरोप लगे हैं। जांच जारी है, लेकिन रेंजर को केवल चिड़ियाघर के प्रभार से हटाया गया है। आगे की जांच में अधिक गड़बड़ियों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।